Wedding Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस कर्मियों द्वारा अनोखे तरीके से होली मनाये जाने की तस्वीरें सामने आई है. पुलिस कर्मियों की इस अनोखी होली में कोतवाल दूल्हा बने बग्गी पर सवार नजर आ रहे हैं. जबकि पुलिसकर्मी बारातियों की तरह दूल्हा बने कोतवाल की बग्घी के सामने होली खेलते और डांस करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस की इस अनोखी होली की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है. संभल जिले में पुलिस की अनोखी होली की यह तस्वीरें बहजोई थाने में तैनात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया और उनके थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होली मनाने के लिए दूल्हे की तरह निकले कोतवाल


दरअसल, बहजोई में होली व अन्य त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद पुलिसकर्मी अब अपनी होली मना रही हैं. होली को अलग रंग देकर होली का लुत्फ लेने के शादी-बारात में दूल्हे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बग्घी को खास तौर पर सजाकर कोतवाल पंकज लवानिया को पगड़ी पहनाकर दूल्हे की तरह बग्गी पर बैठाया गया. दूल्हे की स्टाइल में बग्घी पर सवार कोतवाल पंकज लवानिया की बग्घी के आगे थाने में तैनात पुलिस के जवान होली खेलते और डांस करते हुए चल रहे है.


इलाके के लोगों को दी गई बधाई


होली का लुत्फ लेने के लिए पुलिस की इस बारात को बहजोई थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में घुमाकर इलाके लोगों को होली की बधाई भी दी गई. पुलिस की इस अनोखी होली की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.


रिपोर्ट: सुनील सिंह


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे