बारबेक्यू नेशन में शख्स ने मंगवाया दाल मखनी, खाते वक्त मिला मरा हुआ चूहा; हॉस्पिटल में एडमिट
Barbeque Nation: प्रयागराज के रहने वाले एक 35 साल के वकील के साथ हैरान कर देने वाली घटना घटी. उसे मुंबई के बारबेक्यू नेशन में एक दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव हुआ. उन्होंने बारबेक्यू नेशन में शाकाहारी मील ऑर्डर किया था, लेकिन जब उन्होंने यह खाया तो उसके अंदर मरा हुआ चूहा मिला.
Mumbai Barbeque Nation: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले एक 35 साल के वकील के साथ हैरान कर देने वाली घटना घटी. उसे मुंबई के बारबेक्यू नेशन में एक दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव हुआ. उन्होंने बारबेक्यू नेशन में शाकाहारी मील ऑर्डर किया था, लेकिन जब उन्होंने यह खाया तो उसके अंदर मरा हुआ चूहा मिला. इस घटना के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस बारे में पीड़ित राजीव शुक्ला ने खुद ही सोशल मीडिया पर अपने भोजन में तैरते हुए मरे चूहे की तस्वीरें पोस्ट की. बताया जा रहा है कि यह घटना 8 जनवरी 2024 की है. उन्होंने अपने पोस्ट में दर्दनाक घटना का जिक्र किया.
पीड़ित राजीव शुक्ला मुंबई की यात्रा पर थे, जब उन्होंने वर्ली के बारबेक्यू नेशन से क्लासिक वेज मील बॉक्स रेगुलर ऑनलाइन ऑर्डर किया था. उन्हें ये जरा भी नहीं सोचा था कि उनके खाने में मरा हुआ चूहा मिलेगा. खाना आने के बाद राजीव शुक्ला ने खाना शुरू कर दिया, लेकिन तभी उन्होंने दाल मखनी में एक मरा हुआ चूहा देखा. यह देखकर वह घबरा गए. इतना ही नहीं, उन्हें उसमें कुछ कॉकरोच भी देखें. इससे उन्हें पेट की तकलीफ होने लगी और उन्हें तुरंत सरकारी बीवाईएल नायर अस्पताल ले जाना पड़ा. वह हॉस्पिटल में एडमिट हो गए और वहीं पर उनका इलाज चला. जब वह ठीक हो गए तो उन्होंने एक्स पर तस्वीरों के साथ अपनी व्यथा बताई.
मुंबई घूमने आए प्रयागराज के शुक्ला बहुत दुखी थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मैं मुंबई घूमने आया था, लेकिन लगता है ये मेरी आखिरी यात्रा होगी. मैं ब्राह्मण हूं और पक्का शाकाहारी हूं, पर जब Barbeque Nation से मेरा खाना आया, तो मैं चौंक गया. खाने में एक मरा हुआ चूहा और कॉकरोच थे. मुझे फूड पॉइजनिंग हो गई और मुझे नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया." राजीव ने तुरंत ईमेल के माध्यम से बारबेक्यू नेशन को सूचित किया और लिखा, "मुझे Barbecue Nation से खाने में चूहा और कीड़े मिले. मैंने बचा हुआ ज़्यादातर खा लिया था, इसलिए बहुत ज़्यादा ग्लानी हो रही है और उल्टी भी हो चुकी है. मैं तो शुद्ध शाकाहारी हूं, ये बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है. खाने का कारोबार तो हमें जिंदा रखने के लिए होता है, मारने के लिए नहीं."
गुस्से से राजीव शुक्ला ने छह दिन बाद नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में Barbecue Nation के मालिक, मैनेजर और शेफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर खुद ही कदम उठाया. पारदर्शिता के अपने वादे के मुताबिक, उन्होंने सोशल मीडिया पर आधिकारिक दस्तावेजों की तस्वीरें भी साझा कीं. अभी तक इस मामले में कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है.