सवाल है कि 10 रूपये के नोट की क्या कीमत होती है ?...इसका जवाब बहुत सिंपल है...10 रूपये के नोट की कीमत 10 रूपये ही होगी...आपका जवाब भी यही होगा....लेकिन जनाब...10 रूपये के नोट की कीमत लाखों में भी हो सकती है...आप बिल्कुल सही सुन रहे है...और हम बिल्कुल सही बता भी रहे है...


भारतीय नोटों की नीलामी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंदन में दुनियाभर के कई देशों के बैंक नोटों की नीलामी हुई. इस नीलामी में अलग-अलग देशों के सालों पुराने नोट बिके. नीलामी में 10-10 रुपये के दो भारतीय नोटों की नीलामी भी हुई. भारत के इन दो नोटों की बोली 2.7 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद थी...लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे.


 नोट में ऐसा क्या खास था


इनमें से 10 रुपये का एक नोट 6 लाख 90 हजार रुपये और दूसरा नोट 5 लाख 80 हजार रुपये में बिका है. यानि भारत के 10 रूपये के दो नोट 12.7 लाख रूपये में बिके. आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि 10 रूपये के नोट में ऐसा क्या खास था कि इनकी वेल्यू लाखों में पहुंच गई...


दरअसल ये दोनों नोट SS शिराला नाम के जहाज के मलबे से मिले थे, जिसे जर्मनी की पनडुब्बी ने टॉरपीडो लॉन्च कर डुबो दिया था. SS शिराला ब्रिटिश जहाज था, जो शराब, मुरब्बा और गोला-बारूद लेकर मुंबई से लंदन जा रहा था. इसी जहाज से ये दोनों नोट मिले थे.


इन दोनों नोटों का कागज बेहतरीन क्वालिटी का है. इसलिए समंदर में डूबने के बाद भी ये नोट खराब नहीं हुए...इसलिए 106 साल पुराने दोनों नोट आज भी बिल्कुल नए लग रहे है. 10 रूपये के नोट की नीलामी के बाद अब एक 100 रुपये के नोट की नीलामी होनी है. अंग्रेजों के जमाने के इस 100 रुपये की नोट की नीलामी 5,000 पाउंड तक पहुंचने की उम्मीद है.