Proposal To Girl Fails: इन दिनों ऐसी घटनाएं खूब आ रही हैं जब लोग ऑनलाइन आर्डर करके कुछ सामान मंगाते हैं लेकिन उनके घर कुछ और पहुंच जाता है. इसी कड़ी में आइए आपको एक ऐसी कहानी बताते हैं जब एक लड़के ने उसके घर पहुंची ऑनलाइन गिफ्ट को खोला तो उसमें से बम निकलकर आ बजाय और यह फट भी गया. यह सब तब हुआ था जब जब उस लड़के की गर्लफ्रेंड ने एक दूसरे लड़के के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. लड़के को जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि इस गिफ्ट में क्या आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉयफ्रेंड को उड़ाने की साजिश
दरअसल, यह घटना कुछ पुरानी है जो अमेरिका के एक शहर में घटित हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के एक शख्स को एक लड़की से पहली नजर में प्यार हो गया था लेकिन लड़की ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसका एक बॉयफ्रेंड है. इसके बाद फिर शख्स ने प्लान बनाया कि वह लड़की के बॉयफ्रेंड को ही खत्म कर देगा. इसके लिए उसने लड़की के बॉयफ्रेंड को बम से उड़ाने की साजिश रच डाली. उसने बकायदा छोटा बम तैयार किया. 


सारा मामला सामने आ गया
उस लड़के ने इसकी पैकिंग ऐसे की जैसे वह देखने में गिफ्ट लग रहा हो. उसने बॉयफ्रेंड के घर इसकी डिलीवरी करा दी. जैसे ही उसने इस पैकेट को खोला, यह फट गया और वह बॉयफ्रेंड गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सारा मामला सामने आ गया. 


हैरानी की बात यह है कि लड़की को भी अंदाजा नहीं था. फिर पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर जांच की तो आरोपी की पहचान हो पाई. बताया गया कि आरोपी ने होममेड बम तैयार किया. इसके लिए उसने कई जगह पर पड़ताल की और बम बनाने से संबंधित सामग्री खरीदी. बम फटने वाली घटना के कुछ समय बाद इस पर फैसला भी आया था और आरोपी को दोषी करार दिया गया था.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे