Punjab Farmer: पंजाब के माहिलपुर में एक बुजुर्ग किसान की किस्मत उस वक्त पलट गई, जब उसने ढाई करोड़ रुपये का ईनाम जीता. दरअसल, किसान शीतल सिंह अपनी दवाइयां खरीदने के लिए 4 नवंबर को होशियारपुर गए थे, और वहां पर उन्होंने ऐसे ही हंसी-मजाक में एक लॉटरी खरीद ली. बाद में जब लॉटरी टिकट दुकानदार एसके अग्रवाल ने लॉटरी विजेताओं के नाम घोषित किए तो शीतल सिंह का भी नाम लिया, जो भी विनर थे. इस बारे में उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि कैसे अब उनके घर में खुशी का माहौल है और उनके अपने शुभकामनाएं दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान ने लॉटरी में जीत लिए ढाई करोड़


किसान ने बताया कि वह होशियारपुर दवाइयां खरीदने आया था और इस दौरान उसने कोर्ट रोड पर ग्रीन व्यू पार्क के बाहर मौजूद एक दुकान से लॉटरी खरीदी थी. कुछ ही घंटे बाद उन्हें पता चला कि वह एक विनर हैं और अब वह एक करोड़पति भी हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीतल सिंह के दो बेटे और एक बेटी के पिता हैं और सभी के सभी शादीशुदा हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ईनाम में मिली राशि को आखिर कैसे यूज करेगा, इस बारे में अपने परिवार से बात करेगा. मिली जानकारी के अनुसार, कथित तौर पर लॉटरी टिकट बेचने वाले एसके अग्रवाल बेहद ही पुरानी दुकान है और वह इसे विरासत के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं.


दुकानदार को दो दशक से ज्यादा समय का अनुभव


दुकानदार एसके अग्रवाल के मुताबिक, यह चलन पिछले दो पीढ़ियों से चली आ रही है और उन्हें इसका दो दशक से भी ज्यादा समय का अनुभव है. उन्होंने अपने अन्य विजेताओं के बारे में भी बताया. कैसे तीन अलग-अलग मौकों पर लोगों को जैकपॉट लगा. साल 2003 में, बुजुर्ग एसके अग्रवाल के कियोस्क ने एक टिक बेचा था, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये थी और साल 2005 में उनके स्टॉल से एक और टिकट 1 करोड़ रुपये का निकला था. हालांकि, हर किसी की किस्मत ऐसे नहीं चमकती. सोशल मीडिया पर इस किस्से को सुनकर सभी दंग रह गए.