Real Or Fake Cake: आजकल जन्मदिन के मौके पर बच्चों के लिए बेहद ही क्रिएटिव तरीके से केक तैयार किए जाते हैं. कुछ लोग तो केक देखने के बाद भी अंदाजा नहीं लगा पाते कि आखिर वह असली में केक है या फिर कुछ और. केक बनाने का कॉम्प्टिशन भी होता है. अभी तक केक के ऊपर किसी भी बर्थडे पर्सन की तस्वीर होना हैरानी वाली बात थी, लेकिन अब तो हूबहू वैसा ही चेहरा बनाने वाला केक आ चुका है. हालांकि, यह अभी आम दुकानों पर नहीं मिल रहा, लेकिन एक लड़की ने सिमिलर केक बनाकर लोगों को हैरानी में डाल दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आप बता सकते हैं असली केक कौन सा?


हाल के कुछ सालों में, केक मेकर्स ने ऐसे केक बनाने की कला में महारत हासिल की है जो केक की तरह नहीं दिखते हैं. केक बनाने में महारत हासिल करने का एक टाइटल नेटली साइडसेर्फ नाम की केक मेकर्स को भी मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कई सारे बेहतरीन केक बनाए हैं. यूएसए के ऑस्टिन में रहने वाले नेटली साइडसेर्फ अपने ही नाम का साइडसेर्फ केक स्टूडियो चलाती हैं. वह अपॉइंटमेंट पर बेहद बढ़िया आर्ट केक और कुकीज बनाने के लिए जानी जाती है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. साइडसर्फ ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दर्शकों को यह अनुमान लगाने के लिए प्रेरित किया कि वह "केक है या नहीं".


 



 


वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


शॉर्ट क्लिप में आप देख सकते हैं कि कैसे साइडसर्फ ने सब्जियों, फलों और पिज्जा का हूबहू केक बनाया. इस वीडियो पर 12 लाख 75 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "आपका कौशल पिछले कुछ सालों में बेहतर से बेहतर होता गया. बेहद ही प्रतिभाशाली. मैं कल्पना नहीं कर सकता कि आप 2030 तक में कैसे केक बनाएंगे.” कई लोगों ने उनसे नेटफ्लिक्स शो "इज इट केक?" में भाग लेने का भी आग्रह किया. एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “मैं अभी नेटफ्लिक्स पर 'इज इट केक' नाम का एक शो देख रहा हूं, जहां आप जजों को बेवकूफ बनाकर बहुत सारे पैसे जीत सकते हैं."