Simpsons Predicts Baltimore Bridge Collapse: 26 मार्च को बाल्टीमोर ब्रिज के भयानक हादसे का वीडियो सामने आते ही, इंटरनेट पर तरह-तरह की अफवाहें और साजिशों के सिद्धांत फैलने लगे. शुरुआती खबरों में बताया गया था कि जहाज "डाली" दुर्घटना से कुछ ही देर पहले अपने इंजन सहित पूरी तरह से पावर खो चुका था, जिसके चलते फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकराया और पुल गिर गया. गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुल को बंद कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: कौन हैं के पद्मराजन? जो एक-दो नहीं 238 बार हारे इलेक्शन, मोदी-राहुल-अटल-मनमोहन से भी मिली है मात


लोगों ने उड़ाई अफवाह


हादसे की असल वजहों का पता लगाने के लिए अभी जांच चल रही है, लेकिन लोगों के बीच अजीब-अजीब अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. इन अफवाहों में से एक ये भी है कि द सिम्पसंस कार्टून ने इस हादसे को पहले ही दिखा दिया था. ये कार्टून कई बड़ी घटनाओं को पहले से बताने के लिए मशहूर है. इंटरनेट यूजर्स को तो ऐसे सबूत भी मिल गए, जिन्हें देखकर उन्हें लगा कि कार्टून ने इस हादसे की भविष्यवाणी कर दी थी. यूजर्स को एक क्लिप मिली जिसमें काल्पनिक न्यूज एंकर केंट ब्रॉकमैन बिल्कुल सही समय बताते हुए इस पुल के गिरने की खबर दे रहा है. लेकिन गौर से देखने पर शक पैदा होता है. कहीं ये क्लिप असली सिम्पसंस शो का न होकर किसी स्मार्ट कंप्यूटर (AI) द्वारा बनाई गई नकली चीज़ तो नहीं?


एपिसोड में था न्यूयॉर्क शहर का क्वीन्सबोरो ब्रिज


दरअसल, इंटरनेट पर वायरल होने वाली तस्वीर फेक है और सिम्पसंस में बाल्टीमोर ब्रिज से जुड़ी कुछ भी नहीं था. इंटरनेट पर एक और क्लिप सामने आई है जिसमें खलनायक स्कोर्पियो किसी विनाशकारी हथियार से एक पुल को गिरा देता है. कुछ लोगों का मानना है कि ये बाल्टीमोर पुल हादसे की भविष्यवाणी है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि ये क्लिप 1996 के द सिम्पसंस शो के सीजन 8, एपिसोड नंबर 2 "यू ओनली मूव ट्वाइस" से है. इसमें दिखाया गया पुल न्यूयॉर्क शहर का क्वीन्सबोरो ब्रिज है, ना कि बाल्टीमोर का फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज. और ना ही ये असल में कोई भविष्यवाणी करता है.


यह भी पढ़ें: शादी से पहले दर्जी ने ठीक से नहीं सिले ब्लाउज, कंज्यूमर कोर्ट ने दुकानदार पर लगाया 5000 का जुर्माना


फेक है वायरल होने वाली तस्वीर


इंटरनेट पर ये भी दावा किया जा रहा है कि द सिम्पसंस ने इस हादसे को दिखाया था. एक तस्वीर घूम रही है जिसमें सिम्पसंस परिवार बाल्टीमोर पुल के हादसे को देख रहा है और पानी में एक जहाज भी डूबा हुआ दिख रहा है. लेकिन, ये तस्वीर असली नहीं है. गौर से देखने पर पता चलता है कि लिसा सिम्पसन के बालों में दस नुकीले सिरे बने हैं, जबकि असल में उनके आठ होते हैं. साथ ही, द सिम्पसंस के किसी भी एपिसोड में ऐसा कोई हादसा नहीं दिखाया गया है.