Viral On Internet: आपने भी कभी भी बैंगनी रंग का आसमान नहीं देखा होगा. लेकिन जब आसमान में एक बैंगनी रंग का बादल (Cloud) छा जाए तब क्या होगा? अमेरिका के चिली में कुछ ऐसा ही हुआ है. इस घटना के बाद लोग अलग-अलग अनुमान (Guess) लगाते दिखाई दिए. आपको बता दें कि ये बादल Cala Cala खदान के पास नजर आया. आखिर क्या है इस पूरी घटना का सच और इस बैंगनी बादल का रहस्य (Secret), आइए जानते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच में हुआ खुलासा


जब इस मामले की जांच (Investigation) की गई तो पता चला कि प्लांट के बूस्टर पंप का मोटर फेल होने की वजह से ये पूरी घटना घटी और आसमान बैंगनी रंग का हो गया. दरअसल पंप के फेल होने की वजह से प्लांट से आयोडीन गैस (Iodine Gas) निकलने लगी. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस अनोखी फोटो को देखें...



हुई बड़ी लापरवाही


बताया जा रहा है कि पर्यावरण (Environment) से जुड़े अधिकारियों से लगातार संपर्क साधा जा रहा है और इस घटना के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तरह की लापरवाही की शिकायत (Complaint) की जाएगी. हालांकि इस लापरवाही से इलाके में किसी भी तरह का चिकित्सीय प्रभाव देखने को नहीं मिला. इस फोटो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पाए. 


गायब हो गया बादल


आपको जानकर हैरानी होगी कि लगभग 48 घंटे बाद ये बैंगनी रंग का बादल गायब (Vanished) हो गया. स्थानीय लोग इस घटना के बाद काफी डरे-सहमे हैं. बहुत से लोग इस नजारे को देख खुश (Happy) नजर आए तो कुछ लोगों ने इसे अनहोनी का इशारा (Hint) ही करार दिया. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर