कपड़ा सुखा रही थी महिला को सांप ने आकर डसा, अस्पताल में सांप को भी उठा लाए और फिर
Snake Bite In Banda: एक गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जब एक महिला को सर्प ने डस लिया और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया. परिजनों ने महिला के साथ-साथ डिब्बे में पैक कर सर्प को भी अस्पताल में लेकर पहुंच गए
Snake Bite In Hospital: यूपी के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के सया गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जब एक महिला को सर्प ने डस लिया और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया. परिजनों ने महिला के साथ-साथ डिब्बे में पैक कर सर्प को भी अस्पताल में लेकर पहुंच गए, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें: घर में खोजें पुराना सिक्का और ध्यान से देखें, अगर कोई गड़बड़ी है तो आपको कर सकती है मालामाल!
कपड़ा सुखा रही महिला को सांप ने काटा
जानकारी के मुताबिक, सया गांव की निवासी महिला घर में कपड़ा सुखा रही थी, तभी अचानक एक जहरीला सर्प उसके पास आया और उसे डस लिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन तुरंत उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे. लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि परिजनों ने महिला के साथ उसी सर्प को भी अस्पताल में डिब्बे में बंद करके लेकर आ गए. अस्पताल में जैसे ही परिजनों ने सर्प को देखा, वहां मौजूद कर्मचारियों और मरीजों में हड़कंप मच गया. अस्पताल के कर्मचारी तुरंत सतर्क हो गए और सर्प को एक सुरक्षित जगह पर बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें: यहां मिली दुनिया की सबसे पुरानी नुकीले दांत वाली बिल्ली के बच्चे का कंकाल, अभी भी जबड़े से नहीं उखड़ा
डॉक्टर के पास सांप लेकर पहुंचे परिजन
महिला को गंभीर हालत में देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत इलाज देना शुरू किया. सर्प के काटने के बाद महिला की स्थिति चिंताजनक थी, लेकिन अस्पताल में तुरंत इलाज मिलने से उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. ट्रामा सेंटर में चिकित्सक उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और इलाज जारी है.
इस घटना के बाद अस्पताल में सर्प को लेकर आए परिजनों और वहां के कर्मचारियों में हलचल मच गई. हालांकि, महिला को इलाज दिया जा रहा है और सर्प को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. यह घटना सापों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर एक और महत्वपूर्ण चेतावनी है. खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां घरों के आसपास अक्सर ऐसे खतरे होते हैं, वहां सतर्कता बहुत जरूरी है. बांदा जिले में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस तरह के खतरों से बचने के लिए अधिक जागरूक हो रहे हैं.
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा