Snake On Car Mirror Singapore: सिंगापुर में एक परिवार को हाल ही में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना का सामना करना पड़ा, जब वे शहर की एक सड़क पर अपनी कार से यात्रा कर रहे थे. अचानक उनके कार के साइड व्यू मिरर पर एक सांप चढ़ता हुआ नजर आया, जिससे परिवार के सदस्य हैरान और डरे हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांप के कार में घुसने का वीडियो हुआ वायरल


यह घटना एक वीडियो में रिकॉर्ड हुई, जिसमें दिखाया गया कि सांप कार की विंडशील्ड पर रेंगते हुए नजर आता है. जैसे ही कार ट्रैफिक में चल रही थी कुछ समय बाद सांप ने ड्राइवर के साइड मिरर पर चढ़ना शुरू कर दिया. इस अचानक घटना ने परिवार के बच्चों को डरा दिया, और एक बच्चा जोर से चिल्ला पड़ा. इस घटना ने परिवार की यात्रा में एक नाटकीय मोड़ ला दिया.


 



हालांकि बच्चों ने घबराकर चिल्लाना शुरू किया, लेकिन परिवार के बड़े सदस्य शांत रहे. ड्राइवर ने सांप के अद्भुत रंगों की सराहना करते हुए कहा, “इसका रंग बहुत सुंदर है.” सांप बिना किसी चिंता के मिरर के चारों ओर लपेटता रहा और जैसे अपने आस-पास की स्थिति को ऑब्जर्व करने लगा. सभी परिवार सदस्य इस अप्रत्याशित मेहमान को देखकर हैरान थे, जबकि बच्चों की बार-बार सांप से कहानियों में कहा गया कि "कृपया चले जाइए." इस स्थिति में एक हल्का हास्य भी जुड़ गया.


सोशल मीडिया पर मिले रिएक्शन्स


इस घटना के वीडियो को बाद में सिंगापुर वाइल्डलाइफ साइटिंग्स फेसबुक पेज पर शेयर किया गया, जहां इसने तेजी से ध्यान आकर्षित किया. सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली थीं. कुछ लोग परिवार की शांति की सराहना कर रहे थे, जबकि अन्य अपनी घबराहट और डर को व्यक्त कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा, “क्या अद्भुत प्राणी है! ड्राइवर को शांति से रहने के लिए सलाम.” दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, “मैं तो वहीं कार छोड़ देता!” कुछ यूजर्स बच्चों की स्थिति पर दया दिखाते हुए लिखते हैं, “बच्चे जरूर बहुत डर गए होंगे!” वहीं, कुछ यूजर्स ने सांप के सुंदर रंगों की सराहना की और कहा, “इतने जीवंत रंग, प्रकृति की सुंदरता.”