Snake Bite In Maharajganj: महराजगंज जनपद के निचलौल कोतवाली क्षेत्र के ठूठीबारी के गांव कड़जा के टोला पीपरपाती में रहने वाली 35 वर्षीय महिला सुमित्रा यादव को रविवार को आठवीं बार सांप ने काट लिया. हर बार की तरह इस बार भी महिला को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा था. इस अनोखी और अजीब घटना ने स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणों को हैरान कर दिया है. लगातार एक ही महिला को बार-बार सांप के द्वारा काटे जाने की घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: हाईवे पर Thar से हीरोपंती दिखा रहा बेकाबू ड्राइवर, फुटपाथ पर चलाने लगा गाड़ी; वीडियो वायरल


महराजगंज में महिला को आठवीं बार काटा सांप


सुमित्रा यादव का कहना है कि उनका पति गोविंद यादव रोजी-रोटी के सिलसिले में विदेश में रहते हैं और वह अपने घर के कामकाज में व्यस्त रहती हैं. रविवार को भी जब वह अपने घर के काम में लगी हुई थीं, तभी अचानक एक भूरे रंग के सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे को काट लिया. इस घटना के बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सुमित्रा ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी उन्हें सात बार भूरे रंग के सांप ने काटा है, और आज भी वही सांप उन्हें काटने आया था.


यह भी पढ़ें: शादी में मन नहीं लगा तो दोस्तों संग ऐसा काम करने लगा दूल्हा, मेहमानों के भी उड़े होश


आखिर कैसे काट रहा जिद्दी सांप


महिला ने यह भी बताया कि यह घटनाएं उनके साथ 2021 से लगातार हो रही हैं. इस बार सांप के काटने की घटना के बाद इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी भी हैरान रह गए, क्योंकि एक ही महिला को बार-बार सांप के द्वारा काटे जाने की यह स्थिति अत्यधिक दुर्लभ और असामान्य है. हालांकि, इस बार महिला के स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है, और अब वह पूरी तरह से ठीक हो रही हैं.


गांव में यह घटना चर्चा का केंद्र बन गई है. गांववाले इस बात से हैरान हैं कि एक ही महिला को बार-बार सांप कैसे काट सकते हैं. कुछ लोग इसे एक प्रकार की दुर्लभ घटना मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सांपों के व्यवहार में असामान्य बदलाव से जोड़कर देख रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों का मानना है कि सांप के काटने की घटनाएं अक्सर किसी खास स्थान पर होती हैं, लेकिन एक ही व्यक्ति को बार-बार काटना वास्तव में असाधारण है. यह घटना महराजगंज जिले में न केवल एक अजूबा बन चुकी है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि क्या इन घटनाओं के पीछे कोई विशिष्ट कारण या सांपों का व्यवहार है, जिसे समझने की आवश्यकता है.


रिपोर्ट- अमित त्रिपाठी