Success Story Neet Sarfaraz: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे 21 साल के मेहनतकश युवक सरफराज से मिलते हुए नजर आ रहे हैं, जो अपने संघर्ष और कठिनाईयों के बावजूद NEET 2024 परीक्षा में 677 अंक लेकर सफल हुआ है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और अब तक इस वीडियो को 1.3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरफराज की कड़ी मेहनत की सराहना


अलख पांडे ने इस दौरान सरफराज की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “पैसों के अभाव में भेदभाव आ जाता है, एक बच्चा एसी कमरे में बैठकर पढ़ाई करता है, और दूसरा बच्चा पत्थर-बालू उठाकर पढ़ाई करता है.” उन्होंने सरफराज के बारे में एक शानदार उदाहरण दिया और कहा, "बॉक्सिंग रिंग में ऐसा बॉक्सिंग है, जिसका एक हाथ पीछे बांध दिया गया है और कहा जाता है, 'जाओ, लड़ो और आओ'. फिर भी वह जीतकर लौट आता है." अलख पांडे की इस बात ने सरफराज के संघर्ष को पूरी तरह से उजागर किया और इसने देशभर में लोगों के दिलों को छुआ.


 



 


रोजाना 400 ईंटें उठाकर उठाता था परिवार का खर्चा


सरफराज ने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि वह पिछले दो सालों से रोजाना 400 ईंटें उठाकर अपने परिवार का खर्चा उठाता था. इसके लिए उसे रोजाना 300 रुपये मिलते हैं. वह सुबह 6 बजे से शाम 2 बजे तक काम करता था ताकि अपनी कॉलेज फीस चुका सके. इस दौरान वह परेशानियों का सामना भी करता रहा और कई बार आसपास के लोग उसे ताने मारते थे, “इतनी पढ़ाई करने के बाद भी यह काम कर रहा है.” यह बात कहते हुए सरफराज की आवाज भर आई और वह भावुक हो गए. इस वीडियो को अब तक 5.3 मिलियन लोगों ने देखा है.


 



 


बेहद ही गरीब है सरफराज का परिवार


सरफराज का परिवार बहुत गरीब था. उनका घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना था और उनका घर बिना छत के था. सरफराज की मां ने अलख पांडे को बताते हुए कहा, "हमारे घर की छत नहीं थी, रात में जब सरफराज पढ़ता था तो मैं उसके साथ बैठती थी ताकि ठंडी न लगे." इस वीडियो को अब तक 7.2 मिलियन लोग देख चुके हैं. सरफराज का सपना हमेशा से NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में शामिल होने का था, लेकिन पैसों की कमी ने उसे रोक दिया. वह बताते हैं कि उन्होंने अपने शिक्षक से फोन उधार लेकर पढ़ाई की थी. 2022 में, उन्होंने पहले चरण में सफलता प्राप्त की, लेकिन एक हादसे के कारण वह अंतिम चरण में प्रवेश नहीं कर पाए.


कैसे शुरू की थी नीट की पढ़ाई?


कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार से मिली आर्थिक मदद से वह एक फोन खरीदने में सफल हो पाए और NEET की तैयारी शुरू की. अलख पांडे के यूट्यूब वीडियो से प्रेरित होकर उन्होंने फिजिक्स वाला को कोर्स में शामिल किया और अपने सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखा. हालांकि, उनकी यात्रा में कई कठिनाइयां आईं. नीट 2023 परीक्षा में सफलता के बाद, सरफराज ने डेंटल कॉलेज में प्रवेश लिया, लेकिन वहां की होस्टल सुविधा न होने के कारण और पैसे की कमी के चलते उन्हें छोड़ना पड़ा. लेकिन सरफराज ने हार नहीं मानी.


अगले साल, 2024 में उन्होंने NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त की और अब वह कोलकाता के नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए तैयार हैं. उनकी मेहनत को देखकर अलख पांडे ने उन्हें एक नया फोन गिफ्ट किया, साथ ही 5 लाख रुपये का लोन भी दिया. अलख पांडे ने कहा, "यह 5 लाख रुपये तोहफा नहीं, एक कर्ज है. भविष्य में इसे किसी जरूरतमंद को मदद देकर लौटाना है." इस वीडियो को अब तक 10.6 मिलियन लोग देख चुके हैं और 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.