Tea Seller Success Story: चाय जहां कई लोगों के लिए रोजमर्रा की चीज है, वहां महाराष्ट्र के धाराशिव में एक स्थानीय चाय विक्रेता अपने अनोखे बिजनेस मॉडल के लिए काफी ध्यान खींच रहा है. तेर गांव के रहने वाले महादेव नाना माली ने चाय बेचने का एक अलग तरीका अपनाया है जो काफी फायदेमंद साबित हुआ है. पिछले 20 सालों से महादेव माली चाय बेच रहे हैं, जबकि उन्होंने सिर्फ तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की है. उनका बिजनेस फोन पर ऑर्डर लेने के उनके इनोवेटिव तरीके की वजह से अलग है. चाहे गर्मी हो या बारिश, माली अपने ऑर्डर की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जंगलों में छिपे दुनिया के 7 रहस्यमय खंडहर, जिसमे से कुछ हैं सात अजूबे में शामिल


चाय बेचकर कमा रहे लाखों रुपये


इलाके के लगभग 15,000 ग्रामीणों की मांग को पूरा करने के लिए माली को रोजाना 50 से 60 लीटर दूध की जरूरत होती है. वह अपनी पत्नी और दो बेटों की मदद से काम करते हैं और 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में तेर और आसपास के गांवों में सेवा देते हैं. चाय की प्रत्येक कप की कीमत सिर्फ 5 रुपये है. माली के बिजनेस में रोजाना 1,500 से 2,000 कप चाय की बिक्री होती है. इस बिक्री से उनका रोजाना का कमाई लगभग 7,000 से 10,000 रुपये के बीच होती है. इस अच्छी कमाई से माली और उनके परिवार का घर चलता है और उनका जीवन अच्छा है.


यह भी पढ़ें: बारिश में घर घुस आए सांप तो कैसे पहचाने कोबरा है या किंग कोबरा? नहीं मालूम तो अभी जान लो


लोगों के लिए सबक है ये दुकानदार


उनकी कमाई की वजह से उनका परिवार तो चलता है, साथ ही लोगों के लिए सबक है कि अगर ठीक तरीके से मेहनत की जाए तो कमाई चाय से भी की जा सकती है. सोशल मीडिया पर नाना माली काफी वायरल हो गए और अपने ऑर्डर से वह काफी कमा लेते हैं. उनका परिवार भी इसमें साथ देता है और कमाई करके अपने घर को संवार रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक उनकी दुकान खुली रहती है और लोग भीड़ लगाकर बैठे रहते हैं.