Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें जानवरों की लड़ाई के कई सारे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. शेर को 'जंगल का राजा' इसीलिए कहा जाता है क्योंकि उसके सामने दुनिया के हर जानवर की हालत खराब हो जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक भैंसे ने जंगल के राजा की हालत खराब कर दी. इस वीडियो को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि एक भैंसे ने शेर को मरने की कगार पर पहुंचा दिया.


भैंसे का शिकार करना शेर को पड़ा भारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक बब्बर शेर एक भैंसे का शिकार करने आता है. हालांकि वह भैंसा उस बब्बर शेर पर ही कहर बनकर टूट पड़ता है. भैंसा अपनी सींग से 'जंगल के राजा' को उठा-उठाकर पटकने लगता है. भैंसा शेर को ऐसे पटकता है, जैसे वह कोई फुटबॉल हो. वीडियो देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि भैंसा जिसे अपनी सींग से जिसे उछाल रहा है, वह 'जंगल का राजा' है.


ये भी पढ़ें- 10वीं मंजिल पर फंसी बिल्ली को बचाने पहुंचा था शख्स, पर जो हुआ देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे


वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर पटके जाने के बाद भी भैंसे का पीछा नहीं छोड़ता और कई बार उस पर हमला करने की कोशिश करता है. हालांकि आज भैंसा एकदम 'खूंखार' मूड में दिखाई दे रहा है. जितनी भी बार शेर उस पर हमला करता है, उतनी बार भैंसा उस शेर को अपनी सींग से उठाकर पटक देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंसा उस शेर को अपनी सींग पर ही कई बार उछाल दे रहा है. देखें वीडियो-


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by طبیعت (@nature27_12)


भैंसे के सामने पस्त हो जाता है शेर


वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि शेर पूरी तरह पस्त हो चुका है. उसके शरीर से खून ही खून निकल रहा है. इसके बाद ऐसा लगता है कि मानो 'जंगल के राजा' ने हार मान ली हो. हालांकि वह अंत में भैंसे को अपने पंजों से जकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन काफी खून बह जाने की वजह से उसकी पकड़ कमजोर पड़ जाती है. यकीनन 'जंगल के राजा' और भैंसे की लड़ाई का ऐसा खूंखार वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.


ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें