Laptop चोरी करने के बाद चोर ने भेजा EMAIL, लिखी ऐसी `अजीब` बात पढ़कर हैरान रह गए सभी
Weird News: चोरी के लिए माफी मांगते हुए चोर ने कहा कि वे अपने पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहा है. हालांकि, चोर ने लैपटॉप ओनर को जरूरत पड़ने पर फाइल भेजने की भी पेशकश की.
Apologise For Stealing Laptop: एक ट्विटर यूजर Zweli_Thixo ने एक चोर से प्राप्त एक ईमेल साझा किया, जिसने लैपटॉप चुरा लिया था. उस चोर ने उसी का मेल यूज करते हुए उसका रिसर्च प्रपोजल भेजा और अपनी मजबूरी बताई. चोरी के लिए माफी मांगते हुए चोर ने कहा कि वे अपने पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहा है. हालांकि, चोर ने लैपटॉप ओनर को जरूरत पड़ने पर फाइल भेजने की भी पेशकश की. स्क्रीनशॉट के साथ शख्स ने कैप्शन में लिखा, 'उसने (चोर) कल रात मेरा लैपटॉप चुरा लिया और मुझे मेरे ईमेल का यूज करते हुए एक ईमेल भी भेजा, अब मेरे मन में मिश्रित भावनाएं हैं.'
लैपटॉप चुराने के बाद शख्स ने लिखा ईमेल
चोर द्वारा भेजे गए ईमेल में लिखा था, 'भाई कैसे हो, मुझे पता है कि मैंने कल तुम्हारा लैपटॉप चुरा लिया था. मुझे पैसे की जरूरत थी क्योंकि मैं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा था. मैंने देखा कि आप एक रिसर्च प्रपोजल में बिजी थे, मैंने इसे अटैच कर दिया है और अगर कोई अन्य फाइल है जो आपको चाहिए तो कृपया मुझे सोमवार 12.00 बजे से पहले अलर्ट कर दें क्योंकि मुझे एक ग्राहक मिल गया है. एक बार फिर मैं माफी मांगता हूं भाई.' ईमेल के सब्जेक्ट में चोर ने लिखा , 'लैपटॉप चोरी के लिए क्षमा करें.'
पोस्ट देखने के बाद कई लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
लैपटॉप चुराने वाले शख्स के प्रति इंटरनेट यूजर ने सहानुभूति जताई. एक यूजर ने लिखा, 'क्यों न उसे वैसा ही ऑफर दिया जाए, जैसा उसे मिलने वाले कथित खरीदार के पास था.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह शख्स बेहद ही जरुरतमंद लग रहा है और इसे अगर कोई नौकरी की पेशकश करेगा तो शायद कर ले. उसे मालूम है कि किसी का रिसर्च प्रपोजल कितना जरूरी है. इस वजह से उसने ईमेल के जरिए उसे लौटाया. उससे बात करना चाहिए और लैपटॉप रिटर्न करने के लिए पैसों का ऑफर देना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने भी एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें एक शख्स ने लैपटॉप चोरी किया था.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर