Couple Remarried: ऑस्ट्रेलिया में एक अनोखी लव स्टोरी सुर्खियों में छाई हुई है. एक कपल ने साल 2004 में शादी की. 2015 में उनका तलाक हो गया लेकिन एक ईमेल के कारण उन्होंने साल 2019 में दोबारा एक-दूसरे से शादी कर ली. ये कहानी डैनियल कर्टिस और टिम कर्टिस की है और दोनों को मिलाने में अहम रोल निभाया एक ई-मेल ने. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है कहानी


दरअसल 2015 में तलाक के बाद डैनियल और टिम ने एक-दूसरे से दो साल तक बात नहीं की. लेकिन साल 2017 में महिला ने एक ई-मेल भेजा. इसमें उसने अपने पूर्व पति की इस बात को लेकर तारीफ की कि उसने बच्चों के लालन-पालन में उनका साथ दिया. इसके बाद दोनों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया और दोनों को फिर एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई और 2019 में उन्होंने दोबारा  शादी रचा ली.


न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में डैनियल कर्टिस ने अपनी शादी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वह साल 2002 में ऑनलाइन डेटिंग के जरिए अपने पति से मिली थीं. इसके बाद चैटिंग और डेटिंग के दौर चले और 9 अप्रैल 2003 को टिम ने उन्हें प्रपोज किया. उन्होंने बताया, 'जनवरी 2004 में पहली डेट के ठीक दो साल बाद हम शादी के बंधन में बंध गए. 18 महीने बाद टिम ने उनके बच्चे को भी आधिकारिक तौर पर अडॉप्ट कर लिया.'


2015 में लिया तलाक


साल 2012 में वैश्विक आर्थिक संकट का इस कपल पर भी असर पड़ा. इसके बाद उनका संपर्क टूट गया और दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया. फिर से शादी पर उन्होंने ऑनलाइन न्यूजपेपर से कहा कि साल 2017 में एक काउंसलर की मदद से उन्होंने यह महसूस किया कि अगर उन्हें सुकून चाहिए तो उन्हें टिम और खुद को माफ करना होगा. इसलिए उन्होंने एक ई-मेल लिखा. उन्होंने कहा, 'शादी टूटने के अपने हिस्से के लिए मैंने जिम्मेदारी ली और टिम से कहा कि बच्चों के लालन-पालन में उन्होंने बहुत सहयोग दिया. 6 महीने बाद मैं रिप्लाई देखकर हैरान रह गई.' उन्होंने रिप्लाई में लिखा था, 'क्यों न हम मिलकर इस बारे में चर्चा करें.'


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर