इंस्टा पर शुरू हुई लव स्टोरी, फिर कर ली शादी; अब फास्टफूड के स्टॉल से लोगों का दिल जीत रहा ये कपल
Viral Couple: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक खूबसूरत कपल फास्ट फूड के स्टॉल पर पिज्जा और पास्ता बनाता नज़र आ रहा है. वीडियो में कपल बताता है कि वे इंस्टाग्राम पर मिले थे और फिर दोनों में प्यार हो गया और शादी कर ली.
Newly Married Couple Selling Fast Food: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल फास्ट फूड के स्टॉल पर पिज्जा और पास्ता बनाता हुआ नजर आ रहा हैं. महिला के हाथों में लाल रंग का चूड़ा है जिसे देखकर लगता है कि उसकी हाल फिलहाल में ही शादी हुई है. दोनों कुकिंग में व्यस्त है और एक शख़्स व्लॉग बनाते हुए उनकी वीडियो बना रहा है. इस दौरान शख़्स कपल से कुछ सवाल भी करता है, जिसका वे दोनों बड़े प्यार से जवाब देते हैं. साथ ही बातचीत के दौरान वे लोग अपनी लव स्टोरी और शादी के अलावा भी अपने बारे में कई बातें बताते हैं. यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
कपल ने लगाया फ़ास्ट फूड स्टॉल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खूबसूरत कपल ने स्टॉल लगाया हुआ है. महिला को देखकर लगता है कि उसकी नई-नई शादी हुई है. वीडियो बनाने वाला शख्स महिला से पूछता है कि भाभीजी आप शादी के पहले भी ऐसा पिज़्ज़ा बना लेती थी जिस पर वह जवाब देती है कि नहीं. फिर वह बताता है कि हम जालंधर में फ़्रेश बाइट्स पर और यहां पर एक प्यारा सा कपल है.
इंस्टाग्राम पर मिला था कपल
इसके बाद वह उस कपल से उनकी कुकिंग के बारे में के बारे में पूछता है जिसका वे बड़े प्यार से जवाब देते हैं. फिर वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि भाभीजी का चूड़ा देखकर लग रहा कि अभी-अभी शादी हुई है तो हस बेंड बताता है कि एक साल पहले शादी हुई थी. इसके बाद वह पूछता है कि आप दोनों कैसे मिले थे, जिस पर पति इंस्टाग्राम पर मुलाक़ात होने की जानकारी देता है.
देखें वीडियो-
4.6 मिलियन लोगों ने वीडियो को अब तक किया लाइक
यह वीडियो therealharryuppal नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडिये तेज़ी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इसे अब तक 4.9 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, नेटिजेन्स इस पर जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं. कोई उन्हें शुभकामना दे रहा तो कोई उन्हें क्यूट और स्वीट कपल बता रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर