Viral Video: दूल्हे ने स्टेज पर ही दुल्हन के साथ किया ऐसा, लोगों ने लड़की को दे डाली तलाक की नसीहत!
Groom`s Behavior: इंटरनेट पर हर रोज कई वीडियोज वायरल होते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज शादी (Wedding) के भी होते हैं. लेकिन इस वीडियो में की गई दूल्हे की हरकत आपको भी गुस्सा (Anger) दिला सकती है.
Trending Video On Twitter: ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) को स्टेज पर रिश्तेदारों के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि दोनों ने कोई रस्म (Ritual) अदा की है या शायद कोई खेल खेला है.
दुल्हन ने जीता गेम
इस खेल को दुल्हन (Bride) जीत जाती है. इस बात से दुल्हा चिढ़ जाता है और अपना आपा खो देता है. दूल्हा ऐसी हरकत कर देता है जिससे न केवल दुल्हन की बेइज्जती होती है बल्कि उन दोनों का खास दिन भी खराब हो जाता है. पहले आप इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...
ये भी पढें: Unlucky: महज 2 रुपये से चूक गई महिला; 1,700 करोड़ से भी ज्यादा की होती मालकिन!
दुल्हन को मार दिया थप्पड़
दूल्हे ने दुल्हन पर हाथ (Slapped) उठा दिया. वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. दुल्हन भी दूल्हे की इस हरकत से काफी डर गई और अपनी दोस्त के साथ स्टेज से उतरकर जाने लगी. इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, दूल्हे पर आग बबूला हो रहा है. एक यूजर ने तो दूल्हे को जानवर तक करार दिया. इस वीडियो के कैप्शन (Caption) में लिखा है कि भयानक पल, दूल्हे ने गेम हारने के बाद नई नवेली दुल्हन को थप्पड़ मारा.
ये भी पढें: घड़ी के चलने से लेकर शादी की रस्मों तक, ऐसा गांव जहां की मान्यताएं कर देंगी हैरान
आक्रोश में दिखे यूजर्स
इस वीडियो पर काफी यूजर्स ने अलग-अलग कमेंट (Comment) किए हैं. कुछ ने लिखा दूल्हा कितना बदतमीज है तो कुछ ने कहा कि ऐसा दूल्हा किसी को भी ना मिले. इस वीडियो को 3,000 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) का बताया जा रहा है.
LIVE TV