Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर बहुत से हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोग अपने जुगाड़ से कुछ नया कर दिखाते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स हाथ वाले तराजू (संतुलन) के साथ हेर-फेर करते हुए दिख रहा है. यह वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे, क्योंकि इसमें वह आदमी दिखाता है कि कैसे एक पुराने और साधारण से तराजू का इस्तेमाल करके वजन को गलत तरीके से दिखाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें:  मीट के चक्कर में एक ग्राहक ने दूसरे का मर्डर दुकान पर ही कर दिया, अपना ऑर्डर लिया और फिर...


तेराजू के साथ हेर-फेर 


इस वीडियो में दिखाया गया है कि तराजू के दोनों पलड़ों में सामान रखा जाता है, ताकि वजन बराबरी पर हो. लेकिन इसमें एक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे तराजू का संतुलन आसानी से बिगाड़ा जा सकता है शख्स ने तराजू के पलड़े में किसी वस्तु को इस तरह से रखा है, जिससे एक पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है, जबकि असल में वह वस्तु उतनी भारी नहीं होती. यह तरीका उन दुकानदारों के लिए हो सकता है, जो ग्राहकों से नाइंसाफी करने के लिए वजन में हेर-फेर करते हैं.


ये भी पढ़ें:  Desi Jugad: खाली डिब्बे से बनाया इलेक्ट्रिक बोर्ड, सोशल मीडिया पर हुआ बंपर वायरल 
 


 1 किलो की जगह 900 ग्राम 


तराजू का यह तरीका काफी पुराना है, लेकिन इस वीडियो में जो दिखाया गया है, वह एक तरह से जुगाड़ या धोखाधड़ी की मिसाल है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे किसी विशेष चीज़ का वजन अधिक या कम दिखाकर दुकानदार अपने फायदे के लिए ग्राहकों से ज्यादा पैसे ले सकता है. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई ग्राहक 1 किलो आलू खरीदने आता है, तो वह दुकानदार इस तकनीक से 900 ग्राम का सामान देता है, लेकिन ग्राहक को ऐसा लगता है जैसे उसे पूरा 1 किलो मिल रहा हो.


 



 


वीडियो देख लोग कर रहे कमेंट 


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DesiMemesTweets नाम के अकाउंट से शेयर किया और कैप्सन में लिखा,  'भाई साइंस का अलग लेवल पर यूज कर रहा है.' वीडियो को अब तक 61 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइन भी किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे एक शानदार जुगाड़ मान रहे हैं, जबकि दूसरे इसे धोखाधड़ी मान रहे हैं.