Bengaluru News: बेंगलुरु में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटो ड्राइवरों को हिंदी बोलने वाले लोगों से ज्यादा किराया लेते हुए देखा जा रहा है. वहीं, कन्नड़ बोलने वालों से वे कम किराया ले रहे हैं और आसानी से उन्हें ऑटो में बैठा लेते हैं. इस वीडियो ने हिंदी और कन्नड़ भाषाओं के बीच फिर से बहस शुरू कर दी है. पहले भी बेंगलुरु में हिंदी बोलने वाले लोगों के साथ अभद्रता के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें कभी लोग हिंदी बोलने वालों से नफरत करते हैं और कभी हाथापाई भी हो जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें; अपनी शादी पर दूल्हे ने किया ऐसा डांस की देखती रह गई पब्लिक, लोगों ने कहा- 'बॉलीवुड भेजो'


भाषा को लेकर हुआ बवाल


बेंगलुरु में भाषाई विवाद कोई नया मुद्दा नहीं है, लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने हिंदी और कन्नड़ के बीच फिर से तनाव पैदा कर दिया है. वीडियो में कुछ ऑटो चालकों ने कथित तौर पर कन्नड़ बोलने वाले यात्री की तुलना में हिंदी बोलने वाली महिला से ज्यादा किराया लिया. इस घटना ने एक बार फिर शहर में हिंदी बोलने वालों के प्रति नफरत को बढ़ावा दिया और सोशल मीडिया पर हिंदी और कन्नड़ भाषाओं के बीच बहस तेज हो गई. अब इंटरनेट पर इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं और टिप्पणियां बढ़ गई हैं.


हिंदी बोलने पर बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर ने लिया ज्यादा किराया


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं बेंगलुरु में ऑटो रिक्शा रोकने की कोशिश करती हैं. एक महिला हिंदी में बात करती है, जबकि दूसरी कन्नड़ में. पहले ड्राइवर ने हिंदी बोलने वाली महिला को मना कर दिया, लेकिन कन्नड़ बोलने वाली महिला को उसी जगह जाने के लिए ऑटो में बैठा लिया. दूसरे ड्राइवर ने शुरुआत में हिंदी बोलने वाली महिला से 300 रुपये किराया मांगा, लेकिन जब उसने कन्नड़ में पूछा तो किराया घटाकर 200 रुपये कर दिया. तीसरे ड्राइवर ने हिंदी बोलने वाली महिला को अनदेखा किया, जबकि कन्नड़ बोलने वाली महिला को ऑटो में बैठाने के लिए तैयार हो गया. इस वीडियो ने हिंदी और कन्नड़ भाषाओं के बीच एक बार फिर विवाद को हवा दी है.


 



 


इंटरनेट पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 


वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर  JINAL MODI नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 56 लाख 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं , 1 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई ये तो गलत है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेंगलुरु के लोगों ने हद कर रखी है." वहीं, एक और यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा, "बेंगलुरु अलग देश में है क्या?" कुछ यूजर्स ने तो भेदभाव के मुद्दे को और भी गंभीरता से लिया, और एक यूजर ने लिखा, "भेदभाव सहने के लिए देश से बाहर जाने की जरूरत नहीं है, बेंगलुरु चले जाइए." इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि बेंगलुरु में भाषाई विवाद एक संवेदनशील मुद्दा बन चुका है.