बुजुर्ग शख्स ने मचाया ऐसा धमाल, बॉबी देओल की स्टाइल भी पड़ गई फीकी, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Dance Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फंक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स ने ऐसा जबरदस्त डांस किया कि लोग देखते ही रह गए. उनके डांस मूव्स और एनर्जी को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
Viral Dance Video: शादियों का असली मजा नाच-गाने के बिना अधूरा सा लगता है. आजकल के नए ट्रेंड में शादियों को खास बनाने के लिए अलग-अलग डांस परफॉर्मेंस का चलन बढ़ गया है. खासतौर पर दूल्हे की सालियों का धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस हर किसी की नजरें खींच लेता है. इसके अलावा, देवर और भाभी का डांस भी शादी में चार चांद लगा देता है. बॉलीवुड के तड़कते-भड़कते गानों पर जब परिवार और दोस्त झूमते हैं, तो माहौल और भी खास हो जाता है. शादी के ये डांस सेशन न सिर्फ मनोरंजन का जरिया हैं, बल्कि यादगार पलों को और खूबसूरत बनाते हैं. इन दिनों एक बुजुर्ग शख्स के डांस का वीडियो वयारल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में बकरी के साथ सफर, महिला ने दिखाया टिकट, TTE देखकर हंसते-हंसते हुआ लोटपोट
बुजुर्ग शख्स ने मचाया ऐसा धमाल
आपने हाल ही में रिलीज़ हुई 'एनिमल' फिल्म तो जरूर देखी होगी. भले ही फिल्म में आपको कुछ और पसंद आया हो या नहीं, लेकिन बॉबी देओल की दमदार एंट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया. उनका एंट्री सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और कई लोगों ने इसे रिक्रिएट भी किए. इस वीडियो में एक एक बुजुर्ग शख्स अपने सिर पर गिलास रखकर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रहे हैं. उनका डांस इतना शानदार है कि वहां मौजूद लोग उनकी कला पर फिदा हो जाते हैं और गिलास में पैसे डालने लगते हैं. दादू के इस एनर्जी से भरे डांस को देखकर लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. यह वीडियो लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "बॉबी देओल भी फेल है हिमाचली दादू के आगे." वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेटं कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "सब सर में रखे गिलास का कमाल है ." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दादू का जादू" एक अन्य यूजर ने लिखा, संता: "तुम ऑफिस क्यों नहीं जाते? बंता: क्योंकि नौकरी ढूंढने से ज्यादा मेहनत तो बहाने ढूंढने में लगती है." एक अन्य यूजर ने लिखा, दद्दा फायर हैं.