Ghaziabad News: गाजियाबाद के महागुन मॉल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक 10 महीने का बच्चा अपनी मां की गोद से फिसलकर नीचे गिर गया. यह घटना 21 नवंबर 2024 को हुई, जब एक परिवार मॉल में शॉपिंग करने आया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना उस समय हुई जब परिवार मॉल के एस्केलेटर पर चढ़ रहा था. मां ने अपने 10 महीने के बेटे को गोद में लिया हुआ था और चार साल की बेटी का हाथ पकड़ा हुआ था. अचानक, बच्ची शैतानी करने लगी और इस चक्कर में मां की गोद से बच्चा फिसलकर नीचे गिर गया. बच्चा दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच से गिरते हुए मॉल की केनोपी पर अटक गया. केनोपी की छत रबर की होने के कारण बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई. मॉल के स्टाफ ने तुरंत बच्चे को सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया और उसके माता-पिता को सौंप दिया.


ये भी पढ़ें: चाय पार्टी में दुनिया की सबसे लंबी और सबसे छोटी महिला की मुलाकात, 


बच्चे के माता-पिता ने तुरंत उसे लेकर मैक्स अस्पताल 


बच्चे के माता-पिता ने तुरंत उसे लेकर मैक्स अस्पताल का रुख किया, जहां प्राथमिक जांच और उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को सुरक्षित घोषित कर दिया. बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई..


ये भी पढ़ें: शादी या फंक्शन में पैसे लूटने का स्मार्ट जुगाड़, वीडियो देखकर लोगों के छूट जाएंगे पसीने 
 


मॉल में पहले से ही सेफ्टी नेट लगा हुआ


मॉल प्रशासन ने इस घटना के बाद सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि मॉल में पहले से ही सेफ्टी नेट लगा हुआ था, लेकिन मरम्मत के लिए इसे हटा लिया गया था. अब इसे जल्द ही फिर से स्थापित किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.” बच्चे की जान बचने का कारण मॉल की केनोपी और मॉल स्टाफ की तत्परता थी. इस घटना ने मॉल में मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया, लेकिन अंत में सबने राहत की सांस ली.