Hyderabad News: हाल ही में एक पटाखे की दुकान में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग जान बचाते हुए भागते नजर आ रहे हैं. यह घटना त्योहार के समय हुई, जब दुकान में भारी भीड़ थी. आग लगने की वजह से लोग काफी घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 


दुकान में हुआ धमाका  


वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ रहे हैं, और कुछ लोग तो अपने सामान को छोड़कर भाग रहे हैं. आग की लपटें तेज हो गई थीं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे. हालांकि यह वीडिोय  हैदराबाद के अबिड्स के हनुमान टेकड़ी इलाके का बताया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: दिवाली के पहले शख्स ने घर को ऐसा सजाया, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए 


हादसे में आठ गाड़ियां जलकर खाक!


बताया जा रहा कि इस हादसे में आठ गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. जबकि, आग लगने वाली पटाखे की दुकान का नाम पारस फायर वर्क्स बताया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि इस दुकान के मालिक के पास पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं था, और यह एक अवैध दुकान थी.  वीडियो ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सुरक्षा मानकों का पालन करना कितना जरूरी है, खासकर ऐसे खतरनाक सामान के आसपास.


ये भी पढ़ें: Diwali के पहले ही कपल ने किया ऐसा कारनामा, जिसे देखकर लोग हंस हंस के लोटपोट हो गए 
 


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 


 इस डरावने वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ANI नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों बाद से ज्यादा देखा जा चुका है . वहीं कई लोगों ने इसे लाइन और शेयर भी किया. वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर बोल रहे हैं कि दिवाली के पहले ही धमाल. जबकि कुछ यूजर कह रहे हैं कि ऐसी घटना से हमें सीख लेनी चाहिए .