Singapore Airport monkey Viral Video: सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट्स में से एक माना जाता है, और यहां की सर्विस की हमेशा तारीफ होती है. अब, चांगी एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर एयरपोर्ट के अंदर घुस आता है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स एयरपोर्ट की शांति और व्यवस्थित सर्विस की सराहना कर रहे हैं, जो इस तरह की अप्रत्याशित घटनाओं को भी अच्छे से संभालने में सक्षम है.स्टाफ सदस्य बहुत प्यार से बंदर के साथ चलते हुए उसे गाइड कर रहे हैं. यह पूरी घटना बेहद शांतिपूर्ण और बिना घबराए हुई, जो एयरपोर्ट की उच्च सेवा और पेशेवरता को दर्शाती है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी चांगी एयरपोर्ट की तारीफ कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु ऑटो ड्राइवर ने हिंदी बोलने वाली महिला से लिया एक्स्ट्रा चार्ज, सोशल मीडिया पर बवाल


बंदर को प्यार से भगाकर जीत लिया पब्लिक का दिल


जब बंदर एयरपोर्ट के अंदर आया, तो वहां मौजूद लोग थोड़े घबरा गए. लेकिन महिला स्टाफ ने बिना किसी घबराहट के बहुत ही शांत और विनम्र तरीके से बंदर को बाहर का रास्ता दिखाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह महिला बंदर के साथ-साथ चलती रही और उसे गाइड करती रही. इस दौरान उसने बंदर को किसी भी तरह से डराने या भगाने की कोशिश नहीं की, बल्कि बहुत ही प्यार से उसे बाहर का रास्ता दिखाया.


 



 


वीडियो देखकर लेडी स्टाफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं लोग 


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mothershipsg नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों बार से अधिक देखा जा चुका है, वहीं 64 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक किया गया है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और महिला स्टाफ की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "जानवर भी सम्मान के हकदार हैं और इस महिला ने दिल जीत लिया है." एक  यूजर ने लिखा, "चांगी एयरपोर्ट सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट में से एक है, यहां तक कि बंदरों को भी सम्मान दिया जाता है." दूसरे यूजर ने लिखा, "यह कितनी प्यारी लेडी है, इसमें कोई शक नहीं है." एक और यूजर ने मजाक में लिखा, "लगता है यह बंदर अपना गुम हुआ 8 मिलियन वाला केला खोज रहा है."