Viral Video: अगले जनम मोहे बिटिया ही दीजो!" यह कहावत अक्सर लोगों की जुबां पर सुनाई देती है, खासकर तब जब वे अपनी बेटी की चहकती हुई मुस्कान या उसके मासूम हरकतों को देखकर भावुक हो जाते हैं. लेकिन एक वीडियो ने इस कहावत को एक नए तरीके से पेश किया है! इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें:  चींटी की खासियतें: ना सोती है, ना सुनती है कानों से, जानिए कैसे काम करता है उसका दिमाग!


बेटा पिता के गले में लटकाया सांप 


इस मजेदार वीडियो में एक नन्हा बच्चा अपनी शरारतों से सबको हैरान कर देता है! वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा एक सांप को बिना किसी डर के अपने हाथों से उठाता है और फिर उसे आराम से अपने पिता के गले में लटका देता है, जो समुद्र किनारे बैठकर मछली पकड़ने में व्यस्त होते हैं. जैसे ही पिता को यह एहसास होता है कि उनके गले में सांप है, वे घबराकर पानी में गिर जाते हैं, और उनका चेहरा देखने लायक होता है. इस बीच, बच्चा अपनी शरारत करने के बाद झपटते हुए फरार हो जाता है. यह वीडियो न केवल हंसी का कारण बनता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि बच्चों की शरारतें कभी-कभी कितनी मजेदार होती हैं.


 



 


वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट 


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर  @safalbanoge नाम के हैंडल से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने इसे लाइक किये तो कुछ लोगों ने वीडियो को शेयर किया. वीडियो को देखकर यूजर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा,  "इस बच्चे से इसके पापा ही जीवन भर डरेंगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बाप का रिएक्शन देखने लायक था." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ना जाने कितने लोगों के डर से यह बच्चा खेल रहा है." एक यूजर ने लिखा, "बड़ा खतरनाक बच्चा है".