Viral Video: "कॉर्पोरेट मजदूर सुन, मेरे दर्द की धुन..." ये शब्द किसी गजल या गीत के नहीं, बल्कि एक लड़की के दिल की आवाज हैं, जिसने अपने ऑफिस लौटने के दर्द को गाने के माध्यम से बताया. त्योहारों का वक्त खत्म होते ही, खुशियों और आराम के बाद जब ज़िंदगी फिर से वही पुरानी रूटीन में लौट आती है, तो हर किसी को एक नया संघर्ष शुरू करना पड़ता है. इस लड़की ने उसी संघर्ष को अपनी आवाज़ में कैद किया और सोशल मीडिया पर अपनी गाने वाली पोस्ट से सभी के दिलों में दर्द और हंसी की लहर दौड़ा दी. त्योहारों के बाद ऑफिस लौटने का जो गम है, वो सिर्फ उसे ही नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति को समझ आता है जो जश्न के बाद रूटीन में वापस लौटने को मजबूर होता है. तो, क्या आप भी इसके साथ हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें:  मृत शरीर की राख से सूप बनाकर अंतिम संस्कार करने का ये रिवाज रोंगटे खड़े कर देगा


त्योहारों के बाद ऑफिस लौटने का दर्द 


लड़की ने त्योहारों की मस्ती और छुट्टियों के बाद ऑफिस लौटने की कठिनाई को बड़े ही अनोखे अंदाज में पेश किया है. वीडियो में वह मोंजोलिका के रूप में नजर आती है और गाने के माध्यम से अपने दोस्तों से अपील करती है कि कोई जल्दी से शादी कर ले ताकि उसे छुट्टी मिल सके. गाने में वह कहती है कि दो दिन की छुट्टी के बाद ऑफिस आने पर सारे पेंडिंग काम करने पड़ते हैं, जो काफी डरावना होता है. वह यह भी कहती है कि अब शायद छुट्टी पर नहीं जाने का वादा भी करना पड़ेगा क्योंकि ऑफिस लौटना बहुत मुश्किल है.


यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anamikajhamusic नामक यूजर ने पोस्ट और कैप्शन में लिखा, "रिलेटेबल?" वीडियो को अब तक 4 लाख 41 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 24 हजार से ज्यादा बार इसे लाइन किया. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, इस गायन के लिए एक ऑस्कर दिया जाना चाहिए, वहीं दूसरे ने स्वीकार किया कि उन्होंने आज ही अपने ऑफिस में फिर से काम करना शुरू किया और यह वीडियो बहुत ही रिलेटेबल है.