Rajya Sabha Election Results: राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 15 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की. यूपी, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हुए कुल सीटों में भाजपा ने हिमाचल प्रदेश और यूपी में उलटफेर किया. बागी विधायकों ने खुलकर क्रॉस वोटिंग की, जिसकी वजह से अब हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार डगमगाती हुई नजर आ रही है. राज्यसभा का नतीजा आने के बाद यूपी और हिमाचल प्रदेश की पूरी गणित ही बदल गई. हैरानी तो तब हुई जब कांग्रेस के कद्दावर नेता अभिषेक मनु सिंघवी बुरी तरह हार गए. मंगलवार को राजनीतिक गलियारे में उथल-पुथल देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रियाएं दीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर्ष महाजन ने जीत हासिल कर रचा इतिहास


हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के रहने वाले हर्ष महाजन ने हिमाचल राज्यसभा सीट पर जीत हासिल कर के इतिहास रच डाला. सबसे बड़ी बात यह है कि हर्ष महाजन आज तक कोई चुनाव नहीं हारे. मंगलवार को हुई उनकी जीत किसी जादू या चमत्कार से कम नहीं थी. हर्ष महाजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री देस राज महाजन के बेटे हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर हर्ष महाजन समेत कई भाजपा नेताओं को लेकर यूजर्स चर्चा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इंटरनेट यूजर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी तारीफ कर रहे. एक यूजर ने तो महागठबंधन को महाठगबंधन बताते हुए एक कमेंट किया. उसने लिखा, "महाठगबंधन के समझ के परे हैं मोदी जी".


 



 



 



 



 



 


लोगों ने इंटरनेट पर जमकर दी प्रतिक्रिया


एक्स पर यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा, "मोदीजी तमिलनाडु में, लेकिन गोल यूपी हिमाचल और बिहार में हो रहा है. हिमाचल सरकार गिरने वाली है, क्योंकि राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी हार गए. बिहार से राजद के एक कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल. सपा में भगदड़– मनोज पाण्डे और आशुतोष मौर्य सपा छोड BJP में जाने वाले हैं. आखिर यह क्या है?"