जब व्हाइट कलर की सूट में Ananya Pandey ने Katrina Kaif की महफिल में ली शिरकत, लोगों के उड़ गए होश
मिशा सिंह Wed, 10 Jan 2024-10:48 pm,
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार है. पहली बार होगा जब दोनों एक साथ नजर आएंगे. यह फिल्म कैटरीना की मच अवेटेड फिल्म है. इस फिल्म से उनके फैंस की काफी उम्मीदें जुड़ी है. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस दौरान कई सितारे नजर आए. ऐसे में अन्नया पांडेय ने भी महफिल में शिरकत की. उन्होंने व्हाइट रंग की सलावार सूट पहनी थी. उनकी सादगी देख लोगों का दिल गार्डेन-गार्डेन हो गया.