बरसते लड्डू और ठुमकते लोग, रंग में रंगा पूरा बरसाना
होली का नाम सुनते ही सबसे पहले जहन में आता है बरसाने की होली. इस साल 2024 में होली का त्योहार देश में 25 मार्च को मनाया जाएगा लेकिन मथुरा में अभी से इसकी शुरुआत हो चुकी है. बरसाने की लड्डू होली का वीडियो सामने आया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे हवा में लड्डू फेके जा रहे हैं और लोग रंग में रंगे हुए हैं. देखें ये खूबसूरत नजारा...