बी-टाउन की नई बेस्टफ्रेंड Ananya Pandey और Sara Ali ने की ट्वीनिंग, लोगों ने कहा- सौतन बनी सहेली
एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान कार्तिक आर्यन को डेट कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ अनन्या पांडे कार्तिक को डेट करना चाहती थी. मगर अब बॉलीवुड की हवा बदल गई है. आज के वक्त में दोनों बी-टाउन की नई बेस्टी बन चुकी हैं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में दोनों को साथ में देखा गया. इस शो में सारा ने खुलासा किया की अनन्या आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं.