हिंदी बोलने पर मचा बवाल, मीटिंग छोड़ करने लगे क्लेश
कोरोना वायरस के वक्त से ही Zoom call की शुरुआत हुई. तब से लेकर आज तक लोग ऑफिस की मीटिंग यहीं पर करते हैं. ऐसे में कई वीडियोज वायरल हुए है जहां कोई बॉस को गाली देता पकड़ा जाता है.तो कभी कपल रोमांस करते हुए देखे गए. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है. इसमे आप देखेंगे ऑफिस के लोग कॉल पर मीटिंग में है तभी उन लोगों की आपस में लड़ाई हो जाती है और मुद्दा होता है हिंदी भाषा.आखिर क्यों हुआ क्लेश जाने इस वीडियो में...