बिल गेट्स को टपरी की चाय पिलाने वाले डॉली से मिलिए, अब बस एक ही है इनका सपना
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स इस वक्त भारत दौरे पर है. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह नागपुर के फेमस डॉली चायवाले (Dolly Chailwala) का चाय पीते नजर आएं और इस वीडियो को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस बीच डॉली चायवाले ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसे पता ही नहीं था कि वह बिल गेट्स को चाय पीला रहा है. उसे लगा वह विदेश से आया लड़का है. साथ ही डॉली ने यह भी कहा कि उसका सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय परोसना है. देखें वीडियो...