शादी में लगा रहे थे दाल में तड़का, टेंट फाड़ आग से अंग-अंग भड़का!
इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में कभी दुल्हन का अतरंगी डांस वायरल होता है तो कभी विदाई का अजीबो गरीब वीडियो. ऐसे में एक खतरनाक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिससे देख कर आप शॉक्ड रह जाएंगे. दरअसल, वीडियो में हलवाई दाल में तड़का लगा रहा होता है लेकिन वो दाल को बिना ढ़के ये खतरनाक काम कर रहा होता है फिर क्या आग टेंट के उपर पंडाल में लग जाती है और वो जल जाता है. जरा सोचिए थोड़ी सी लापरवाही कितनी जानलेवा हो सकती है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग फनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. खुद ही देखें वीडियो...