दिल्ली के कबीर नगर में आधी रात गिरा मकान
सोनम Mar 21, 2024, 08:45 AM IST दिल्ली के वेलकम में कबीर नगर में बुधवार रात 2:15 बजे निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिर गई. हादसे मेंदो मजदूरों, अरशद और तौहीद की मौत हो गई. जबकि, एक मजदूर रेहान की हालत गंभीर है. नॉर्थ ईस्ट डीसीपी जॉय तिर्की ने कहा कि मामले की जांच जारी है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.