अगर आप नाईट क्लब में करते है ड्रिंक, तो हो जाइए सावधान!
आज कल दोस्तों के साथ नाईट क्लब में ड्रिंक करना बेहद आम हो चुका है. लोग अपने वीकेंड पर क्लब में जाकर शराब का सेवन करते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपकी जान भी ले सकता है. दरअसल, लंदन से एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. मिली नाम की लड़की ने जैसे ही क्लब में शराब पीया वो पैरालाइज्ड हो गई. जब उसकी हालात मां ने देखी तो वो डर गई. उन्हें लगा जैसे मिली के अंदर किसी की आत्मा घुस गई है. आगे क्या हुआ ये जानने के लिए देखिए हमारा ये वीडियो...