गोवा की सड़कों पर शख्स ने किया जानलेवा स्टंट, बच्चे को सुलाया ऐसी जगह देख खड़े हो जाएंगो रोंगटे
मिशा सिंह Thu, 28 Dec 2023-7:30 pm,
जब गोवा का नाम आता है तो सबसे जहन में बीच और पार्टी आती है. लोग गोवा जाकर वहां की अमेजिंग लाइफस्टाइल को इंजॉय करते हैं. ऐसे में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखेंगे कि शख्स एसयूवी (SUV) चला रहा है जैसे ही आपकी नजर गाड़ी के ऊपर पड़ेगी तो आपको बच्ची दिखाई देगी. दरअसल, इस शख्स ने अपनी ही बच्चे को गाड़ी की छत पर सुला दिया है. देखें वीडियो....