बंदर का स्वैग देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, मगरमच्छ के जबड़े में बैठकर टशन नहीं हुआ कम
कहते हैं जब मौत सामने दिखती है तो लोगों की सिट्टी-बिट्टी गुल हो जाती है. लोग आखिरी वक्त में भगवान को याद करने लगते है लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको समझ नहीं आएगा कि हंसे या फिर डरे. दरअसल, वीडियो में आपको एक छोटा सा क्यूट बंदर नजर आएगा जिसे मगरमच्छ ने अपने जबड़े में जकड़ रखा है लेकिन इसके बावजूद उसे अपनी जान की नहीं बल्कि खाने की फिक्र है. खुद ही देखें ये भयानक वीडियो...