चलता-फिरता नाइट क्लब हुआ वायरल, पार्टी के शौकीन लोगों की लगी लौटरी
अक्सर जब लोगों का पार्टी करने का दिल करता है तो वो पब और क्लब जाते हैं लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर पार्टी करने वालों का दिन बन जाएगा. दरअसल, वीडियो में देखेंगे कि कैसे ट्रेन के अंदर मस्त लोग पार्टी कर रहे हैं. बता दें यह ट्रेन सीधा जर्मनी में नूर्नबर्ग से चलती है. इस ट्रेन की खास बात यह है कि आप इसमें 7 घंटे तक पार्टी का मजा ले सकते हैं. जरा सोचिए पार्टी करते हुए आपको खूबसूरत नजारा एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा.