Ananya Pandey की मां के साथ Orry का सामने आया वीडियो, देख लोगों ने पकड़ लिया अपना सिर
बॉलीवुड में इन दिनों ओरी उर्फ ओरहान अवत्रमणि स्टारकिड्स के फेवरेट है. वह हर पार्टी में देखें जाते हैं. इतना ही नहीं वह सिर्फ अन्नया पांडेय और शनाया कपूर के चहेते नहीं हैं बल्कि उनका मां के भी है. इस बात का सबूत है ओरी का ये वीडियो. वीडियो में देखेंगे कि कैसे दोनों एक्ट्रेसेज की मां के साथ ओरी कितना फन कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि लाइफ हो तो ओरी जैसी वरना जिंदा तो हम है ही. देखें वीडियो...