Sherlin Chopra ने पैपराजी को नए साल में खास चीज देने का किया वादा, सुन आप भी हो जाएंगे एक्साइटेड
साल 2023 बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में नए साल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं खासकर पूरा बॉलीवुड. सभी सितारें नए साल को मनाने के लिए वेकेशन पर जाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में शर्लिन चोपड़ा को भी स्पॉट किया गया जहां ब्लैक कलर की टॉप और बेज पैंट में हसीना काफी हॉट लग रही हैं. उस दौरान उन्होंने मीडिया से नए साल में एक गिफ्ट देने का वादा किया. आखिर क्या है वो चीज जाने इस वीडियो में...