हे राम! सब्जी बन कर निकलीं Urfi Javed, लोगों ने कहा- दीदी ये खाने की चीज है
कभी फल तो कभी फूल उर्फी जावेद किसी भी चीज को नहीं छोड़ती. हाल ही में हसीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखेंगे कि इस ड्रेस को बनाने में कितनी मेहनत की जा रही है. कुछ देर के लिए तो यू लगेगा जैसे मानो कोई खूबसूरत ड्रेस बन कर आएगा. हालांकि इस वीडियो को देखकर एक मुहावरा फिट बैठेगे खोदा पहाड़ निकली चूहियां. दरअसल, इतनी मेहनत करने के बाद उर्फी का ड्रेस देखकर आप माथ ठनक जाएगा. देखें वीडियो...