डांस से बांधा समां, लगाया गुलाल, कोलकाता में सोनागाछी की महिलाओं ने यूं मनाया होली का जश्न
पश्चिम बंगाल में यौनकर्मियों ने होली का त्योहार जोरो-शोरो से मनाया. हाल ही में वीडियो सामने आया है जिसमें महिलाएं गुलाल खेलती और डांस करती दिखाई दी. हालांकि देश में होली 25 मार्च को मनाई जाएंगी लेकिन इसकी धूम अभी से देश के हर कोने में नजर आ रही है. देखें वीडियो...