एक मछली पानी में गई छपाक... सोशल मीडिया पर हर कोई दीवाना हुआ इस गेम का
सोशल मीडिया पर आज कल कोई भी वीडियो अगर ट्रेंड होने लगता है तो उसे हर कोई रिक्रिएट करने लगता है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक गेम है जो तेजी से वायरल हो रहा है और इस गेम को बच्चे से लेकर हर उम्र के लोग खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसका नाम है एक मछली पानी में गई छपाक. इस गेम को कैसे खेलते है जाने इस वीडियो में. देखें वीडियो...