ठंडी बिरयानी परोसी तो हुई जबरदस्त लड़ाई, स्टाफ ने ग्राहकों पर ही बरसा दी लाठी और कुर्सी; वायरल हुआ वीडियो
Fight for cold biryani: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. जिसमें ठंडी बिरयानी परोसने पर बवाल ही कट गया. जी हां, ठंडी बिरयानी पर बहस हुई जोकि लड़ाई में बदल गई. जिसके बाद होटल के स्टाफ ने कस्टमर पर लाठी बरसाई और कुर्सियां उठाकर मारने लगे. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.