कमर हिलाते योगा पैंट्स में Malaika Arora पहुंची जिम, अदाएं देख घायल हुए लोग
बॉलीवुड की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस में मलाइका अरोड़ा का नाम शुमार है. उनके हुस्न के आगे यंग एक्ट्रेसेज भी पानी कम है. हाल ही में उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया गया जहां ग्रे कलर के योगा पैंट्स में हसीना काफी ग्लैमरस दिखाई दी. अक्सर पैपराजी उन्हें जिम के बाहर नए लुक में स्पॉट करते हैं और हसीना भी लोगों को एक भी मौका नहीं छोड़ती इंप्रेस करने का. उनका ये लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...