Video: फोन पर बिजी महिला ने सब्जी समझकर नन्हे मासूम को फ्रिज में रखा, फिर जो हुआ देख रुक जाएंगी सांसें
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक महिला फोन पर बात कर रही हैं और वो फोन पर इतना बिजी हैं कि अपने बच्चे को ही सब्जी समझकर फ्रिज में रख देती हैं. वीडियो देख आपकी भी सांसें रुक जाएंगी. फिर बच्चे का पिता आता है और घर में बच्चे को न पाकर बैचेन हो जाता है. जिसके बाद बच्चे की रोने की आवाज से समझ आता है कि बच्चा फ्रिज में बंद है. इस वीडियो से ये सबक मिलता है कि फोन पर लोग इतना बिजी है कि क्या कर रहे हैं ये तक नहीं समझ पाते. इसलिए सावधान रहें और सतर्क रहें. जानें अंजाने में ऐसी कोई भी गलती न करें.