Guinness World Records: दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेलगी और सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने हाल ही में लंदन के सवॉय होटल में एक चाय पार्टी के दौरान मुलाकात की. यह मुलाकात गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डे 2024 के अवसर पर आयोजित की गई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: क्या कभी टाइगर और कुत्ते की दोस्ती देखे हैं अगर नहीं तो ये वीडियो जरुर देखे


दुनिया की सबसे छोटी और बड़ी महिला  


रूमेसा गेलगी, जो तुर्की की रहने वाली हैं, उनकी लंबाई 215.16 सेंटीमीटर (7 फीट 0.7 इंच) है. वह एक वेब डेवलपर हैं और दुनिया की सबसे लंबी महिला होने का खिताब उनके नाम है. दूसरी ओर, ज्योति आमगे, जो भारत की हैं, उनकी लंबाई 62.8 सेंटीमीटर (2 फीट 0.7 इंच) है. उन्होंने एक दशक से भी अधिक समय तक दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का खिताब अपने पास रखा है.


ये भी पढ़ें: Car viral video: सड़क पर शख्स ने किया हैरान करने वाला कार स्टंट, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल
 


दोनों ने होटल की मुलाकात 


इस मुलाकात के दौरान, दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ समय बिताया और एक शानदार “गर्ल्स डे आउट” का आनंद लिया. उन्होंने चाय और पेस्ट्री का आनंद लेते हुए एक-दूसरे को बेहतर तरीके से मुलाकात और बातचीत की. रूमेसा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बातचीत करते हुए कहा कि ज्योति से मिलना अद्भुत था और वह बहुत खूबसूरत महिला हैं. वहीं, ज्योति ने कहा कि वह अक्सर अपने से लंबे लोगों को देखने की आदी हैं, लेकिन रुमेसा को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई. यह मुलाकात न केवल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए एक जरुरी पल था, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे विभिन्नता और अनोखेपन को मनाया जा सकता है. इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया..


 



 


वीडियो हुआ बंपर वायरल 


इस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @guinnessworldrecords नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. पोस्ट करते हुए बताया गया की दुनिया का सबसे लंबी और सबसे छोटी महिला के बारे में. वीडियो को अब तक 56.6 मिलियन अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 22 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किए हैं, वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.