UP Police Viral Video: 'सभी के साथ विनम्रता और दया का व्यवहार करें, इसलिए नहीं कि वे अच्छे हैं, बल्कि इसलिए कि आप अच्छे हैं', ऐसा आपने अक्सर लोगों को कहते हुए जरूर सुना होगा. यह एक सच्चाई है. कुछ ऐसा ही एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी द्वारा देखने को मिला. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही को बंदर को खाना खिलाते हुए दिखाया गया है. दिल छू लेने वाले वीडियो में वर्दी पहने एक सिपाही अपनी जीप के किनारे बैठकर बंदर को खिलाने के लिए आम काट रहा है.


कांस्टेबल ने तपती गर्मी ने बंदरों को खिलाया आम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि अपनी पीठ पर एक बच्चे को लेकर बंदर धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहा है क्योंकि कांस्टेबल आम को काटकर उसे खिला रहा है. बंदर खुशी-खुशी आम को लेकर खाते हुए नजर आया. ट्विटर पर यह वीडियो यूपी पुलिस के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया. शेयर किए गए वीडियो को 56 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो के इस कैप्शन में लिखा, 'यूपी 112, सबके ‘Mon-key’ समझे. अच्छे कामों को 'आम बात' बनाने के लिए वेल डन शाहजहांपुर के कांस्टेबल मोहित PRV1388.'


देखें वीडियो-



 


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


नेटिजन्स ने दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को बेहद पसंद किया. इतना ही नहीं, मानवता और दया प्रदर्शित वीडियो को देखकर यूजर्स ने पुलिस वाले को सैल्यूट किया. एक यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं मानवता, कांस्टेबल मोहित को सलाम, आओ मानवता को आगे बढ़ाएं. मानवता का कर्म ही सबसे प्यारा भगवान. हम भारतीयों का भला करें, भगवान भारत का भला करें.' एक अन्य ने लिखा, 'इंसानियत भीतर से आती है. सभी प्राणियों के प्रति प्रेम रखो, यही मानवता है.'