Vada Pav Girl: दिल्ली की मशहूर 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका घेरा दीक्षित (Chandrika Ghera Dixit) इन दिनों सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं. एक इंस्टाग्राम वीडियो में उन्हें वड़ा पाव बनाने के दौरान अनहाइजीन की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, जिससे फूड सेफ्टी पर सवाल उठने लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित पर उठे आरोप


इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो में चंद्रिका दीक्षित को वड़ा पाव तैयार करते वक्त अपनी नाक को बार-बार छूते हुए दिखाया गया. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी अस्वच्छता को लेकर गहरी चिंता जताई. वीडियो को कंटेंट क्रिएटर उर्वशी अग्रवाल (@bano_fitindia) ने शेयर किया था, जो महज 30 मिनट में 15,000 से अधिक बार देखा गया.


नेटिजन्स की क्या है प्रतिक्रिया


इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस शुरू हो गई. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी निराशा और चिंता व्यक्त की. एक यूजर ने लिखा, "स्वच्छता बेहद महत्वपूर्ण है, चाहे आप सड़क के ठेले से खाना खा रहे हों या फिर रेस्टॉरेंट से." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह अस्वीकार्य है. खाने का सामान बनाने वालों को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए सही स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए." वीडियो के वायरल होते ही कई यूजर्स ने उर्वशी अग्रवाल का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस वीडियो को बनाकर खाने की स्वच्छता के महत्व को फिर से याद दिलाया.


एक यूजर ने कहा, "कंस्ट्रक्टिव आलोचना व्यवसायों को अपने मानक सुधारने के लिए प्रेरित कर सकती है." वहीं, चंद्रिका दीक्षित ने अभी तक इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.


 



चंद्रिका दीक्षित की सफलता की कहानी


चंद्रिका दीक्षित ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली के सैनिक विहार इलाके में वड़ा पाव बेचते हुए एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाई. उन्होंने हल्दीराम्स में अपनी नौकरी छोड़कर अपने खुद के स्ट्रीट फूड बिजनेस की शुरुआत की थी, जिसका प्रेरणा उन्हें पारिवारिक परिस्थितियों से मिली. उनकी यह कहानी लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुई और इसके बाद उन्होंने कई कंटेंट क्रिएटर्स के साथ सहयोग किया, साथ ही रियलिटी शो बिग बॉस OTT 3 में भी हिस्सा लिया. बिग बॉस के दौरान चंद्रिका ने यह भी खुलासा किया था कि उनकी वड़ा पाव की दुकान से वह रोज़ करीब ₹40,000 तक की कमाई करती हैं.