Thirsty Monkey Drink Water Video: मां का दिल अपने बच्चे की तरह ही सभी जीवों के प्रति ममता से भरा होता है. एक ऐसी ही दिल छू लेने वाली घटना हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एक मां ने अपने बेटे के स्कूल बैग पर कूदने वाले बंदर को बिना हिचकिचाए पानी पिलाया. यह घटना लोगों के दिलों को छू गई और इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बंदर का प्यास लगना और बच्चे का डरना


यह घटना उस समय हुई जब एक बंदर प्यास के कारण एक स्कूल लड़के के बैग पर कूदा. लड़का डरकर तुरंत वहां से हटा, क्योंकि बंदर ने उसे डराया था. हालांकि, पास में खड़ी एक मां ने यह सब देखा और तुरंत हालात को समझा. उन्होंने महसूस किया कि बंदर को प्यास लगी है और उसे पानी की जरूरत है. बिना किसी हिचकिचाहट के, मां ने पास में रखा पानी की बोतल निकाली और बंदर की मदद करने के लिए आगे बढ़ी. उसने पानी की बोतल खोलकर कुछ बूंदें बंदर के मुंह में डाली. इस पल को एक वीडियो में कैद कर लिया गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.


 



नेटिजन्स ने मां की ममता को सराहा


वीडियो में देखा जा सकता है कि मां ने बंदर की प्यास बुझाने के लिए पानी बोतल से सीधे अपनी हाथों से उसे पानी पिलाया. यह सी देख कर कई नेटिजन्स ने कहा, “मां आखिर मां होती है.” मां के इस दयालु कार्य ने सभी को इमोशनल कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग इस इमोशनल पल को देखकर उसकी सराहना कर रहे हैं. यह दिल छूने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि मां ने कैसे समझा कि बंदर प्यासा है और उसे पानी दिया. इस घटना ने लोगों को यह याद दिलाया कि एक मां न सिर्फ अपने बच्चों की देखभाल करती है, बल्कि दूसरों की जरूरतों का भी ख्याल रखती है.


 



 


यह घटना भारत से सामने आई है, हालांकि इसका सही स्थान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन इसके वायरल होने के बाद यह वीडियो इंटरनेट पर हर किसी के दिलों को छू रहा है. इस वीडियो ने यह साबित किया कि ममता और दयालुता में कोई सीमा नहीं होती. मां के इस नेक काम ने हमें यह सिखाया कि हमें किसी भी जीव की मदद करने में कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए.